अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो बडा आदोलन होगा : सेन
शिवगंज(जेसाराम माली);-सिरोही शहर में हर जगह सिवरेज चैम्बर लाइनों गैस पाइप लाइन से परेशान होने की खबरें लगातार आ रही है सदर बाजार स्थित संजय भाई अग्रवाल के दुकान के सामने सड़क बीच खड़ा गैस पाइप लगातार हादसे को न्योता दे रहा है परसों सुबह वाहन कि टक्कर से सड़क बीच लगें पाइप से गैस रिसाव होने पर आस पास के लोगों ने फ़ोन करने पर गैस लिंकेज बंद किया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन गैस पाइप सड़क बीच ज्यों का त्यों लगा हुआ है गैस कम्पनी किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं अगर गैस कम्पनी वालो ने ध्यान नहीं दिया तो शहर जल जाएंगा क्यो की जिला प्रशासन व नेताजी तो अंधे बनकर क्यू बैठे है लापरवाह है परिषद के सभापति व आयुक्त कब कारवाई होगी देखते है अगर जल्दी सुधारा नही हुआ तो शहर को बचाने के लिए बडा आदोलन होगा जगदीश सैन पुरे सिरोही को साथ लेकर आदोलन करूँगा ।