शिवगंज(जेसाराम माली);-सिरोही ऐतिहासिक चंपावती बावड़ी के मुहाने पड़े कचरें के ढ़ेर और गदंगी की फोटो व पोस्ट सोसल मीडिया पर साझा करते ही नगर परिषद सिरोही के जागरूक एस आई श्री महावीर जी ने तुरंत संज्ञान लेकर आज ऐतिहासिक चंपावती बावड़ी के बार की सफाई करवाने पर श्री महावीर जी का आभार व्यक्त किया बहार की सफाई हुई पर अंदर की सफाई कब होगी सिरोही की जनतांत्रिक को जागरूक होना पड़ेगा तब जाकर सिरोही साफ रहेंगा बिमारी नही फैलेगी स्थानीय जागरूक जगदीश सैन ने परिषद के पिछे पडकर बावडी सफाई के लिए लगे हुए थे अब भी शहर की सफाई वयवस्था जब तक नही तो कार्यवाही चालु कर देते है सेन जागरूक है।