भीलवाडा मे मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा की
खनिज जीरो टोलरेंस के तहत कार्यवाही
उदयपुर विजलेंस टीम ने रेकी कर दिया कार्यवाही को अंजाम
खनिज अभियंता नवीन अजमेरा ओर तोसिफ़ खान ने
अपनी टीम के साथ की कार्यवाही
सुबह टीम भीलवाडा मे अपनी कार्यवाही कर रही थी
इस दौरान एक डंपर को रुकवाकर टीम ने पूछताछ की संदिग्ध लगने पर तीम ने डंपर को
जप्त करने के लिए खनिज विभाग कार्यालय की तरफ रवाना किया जिसमे दो टीम ने होमगार्ड भी बिठाये थे
इस दौरान कुछ बजरी माफिया बजरी से भरे डंपर को टीम द्वारा पकड़ने पर फिल्मी
स्टाईल मे स्कोर्पियो गाड़ी मे आए ओर टीम के वाहन के आगे गाड़ी लगाकर होमगार्ड से गुंडागर्दी करते हुए टीम को चकमा देकर डंपर भगा ले गए
बजरी माफियाओ की स्कोर्पियो पेट्रोल खत्म होने के कारण टीम जप्त कर थाने ले आई
डंपर चालक का मोबाईले भी टीम ने जप्त किया है
क्या एसे ही बजरी माफिया सरकार या प्रशासन पर भारी पड़ते रहेंगे
ओर एसी कार्यवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियो की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार लेगी
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan