Explore

Search

August 28, 2025 10:41 pm


छलकने को आतुर गुरला का रणजीत सागर तालाब

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

*छलकने को आतुर गुरला का रणजीत सागर तालाब*

गुरला:-राष्ट्रीय राजमार्ग 758 गुरला का रणजीत सागर तालाब पर्यटन के रूप में आकर्षित करता है जो भी व्यक्ति उदयपुर भीलवाडा हाईवे से निकलता है अपनी और आकर्षित करता है देखने के साथ ही अपनी सेल्फी लेना नहीं भुलता है तलाब की 11 फीट भराव क्षमता को पूरी करने के लिए लालायित दिख रहा है पुरा भरने के दोहरान यह पानी लावडो का बाड़ा मोमी चावडेरी गाडरमाला देवली आदि गांव में सेजा होगा इन गांव में जलस्तर बढ़ेगा रणजीत सागर तालाब के किनारे चाट पानी पुरी कचोरी फल फ्रूट सिंघाड़े आदि की स्टाइले दिखाई देती है। इस चौपाटी पर नास्ते खाने पीने का आनंद लेते हैं जो भी लोग तालाब के पास आते जाते हैं। वह तालाब देखने में व सेल्फी लेने से नहीं चूकते हैं गुरला सहित मजरों में सिंचाई व पीने का पानी का मुख्य स्रोत है रणजीत सागर तालाब के पानी का उपयोग सिंचाई के साथ लावड़ों का बड़ा कीरो का बाड़ा गाडरी खेड़ा कुम्हारे खेड़ा केलाश पुरी आदि गांवो में पानी पीने के साथ ही सिंचाई के लिए काम आता है यह तालाब सिंघाड़े की खेती के लिए प्रसिद्ध है यहां का पानी मीठा है इसलिए सिंघाड़े स्वादिष्ट होते हैं कहार समाज के लोगों ही परंपरागत सिंघाड़े की खेती करते हैं तालाब की देखरेख केचमेंट के पानी तालाब तक लाने खेतों में सिंचाई व्यवस्था टोकन द्वारा की जाती है पेयजल के लिए दो से तीन पिट पानी तालाब में रिजर्व में रखा जाता है जिसे गांव व मजरों में पानी पीने के लिए उपलब्ध हो जानवरों के लिए ग्रीष्मकालीन पेयजल उपलब्ध हो सकें

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर