- जैसलमेर में हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाली RTI कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों की मासिक बैठक आज मंगलसिंह पार्क में संपन्न हुई। मीटिंग में उपस्थित साथियों ने वर्तमान समय में श्री जवाहिर चिकित्सालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के मुद्दे पर खुलकर चर्चा की।
विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
आरटीआई के कई विशेष पहलुओं पर खुलकर चर्चा की गई और मीटिंग में आने वाले सभी साथियों द्वारा अपने अपने विचार और सुझाव साझा किए गए जिसमे बाबूराम चौहान ने किसानों को हुवे प्राकृतिक नुकसान से संबंधित जानकारी साझा की। खिंवराज सिंह ने ग्राम पंचायतों में घोटालों से सबंधित जानकारी साझा की। मोहन सिंह ने कृषि मंडी मामलो से संबंधित मामलों, महेंद्र सिंह नरूका ने नगर परिषद से सबंधित कई मुद्दों पर जानकारी साझा की। हुकम नाथ ने शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दों पर जानकारी साझा की तो वहीं महेश कुमार भूतड़ा ने जिले में कॉलेज व्यखायतों के रिक्त पद भरने संबंधित चर्चा की ओर उपस्थित अन्य साथियों ने अपने अपने विचार साझा किए।
ये रहे उपस्थित
आज की मीटिंग में हुकुम नाथ, खिंवराज सिंह, महेंद्र सिंह नरूका, मोहन सिंह, बाबूराम चौहान, रावल सिंह भाटी, सुलेमान खान, उर्स खान, महेश भूतड़ा, नीम्ब सिंह भाटी, नरपत सिंह और अन्य जागरूक साथी उपस्थित रहे।
Author: seu ram
From Jaisalmer