कोटड़ी थाना क्षेत्र के गिरडिया पंचायत के नर्सिंगपूरा गांव में बैरवा समाज में भूरालाल बैरवा की मृत्यु हो गई तेज बारिश के चलते समसान में दाह संस्कार के लिए कोई जगह नहीं है,बैरवा समाज ने बताया कि पास में ऊची जात की समसानगाट बनी हुई है बैरवा समाज ने पूछा की दाह संस्कार आपके समसानगाट पर करसकते है तो उन्होंने मना कर दिया ,बाद में सरपंच देवी लाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की ,की क्यू नही होने दे रहे हो अपनी समसान में ,फिर बैरवा समाज से सरपंच ने बात की तो वहा से हटाकर फिर ऊंची जात की समसान दाह संस्कार किया सरपंच ने कहा कि कोन मना करते है में देखता हु ग्रामीणों में ,सरपंच ने खड़े रहकर दाह संस्कार करवाया बैरवा समाज में सरपंच को आभार जताया
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan