मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया, विशेष झांकियां सजाईं
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
आसींद । क्षेत्र में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर मंदिरों में विशेष तैयारियां की गईं। भगवान के जन्म को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और मंदिरों में जाकर दर्शन किया।
मंदिरों में भगवान का विशेष श्रृंगार
आसींद क्षेत्र के चारभुजा नाथ बड़े मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गोपालेश्वर शिव मंदिर, स्वर्णकार समाज शिव मंदिर, बावड़ी के बालाजी मंदिर, आसींद राणी मंदिर, हाथी वाला मंदिर, रामदेव मंदिर, श्री राधा कृष्ण नामदेव समाज मंदिर, राधा वल्लभ मंदिर, नरसिंह द्वारा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों पर राधे कृष्णा का विशेष श्रृंगार तथा रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। मंदिर में सवेरे से ही श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। सभी मंदिर पर नगरपालिका द्वारा आकर्षक रोशनी की गई है। इस दौरान बड़े मंदिर पर हनुमान मित्र मंडल , दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा सहित भक्तों द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित हुआ इसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan