खबर दिनांक -27.08.2024
प्रशासन ने लिया संज्ञान
नेशनल हाईवे 158 पर गड्ढों से यात्री परेशान”खबर को प्रमुखता से प्रेस क्लब आसींद द्वारा विभिन्न समाचार पत्र में प्रकाशित करने पर प्रशासन ने लिया संज्ञान
मंगलवार सुबह से ही नेशनल हाईवे 158 के अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया
कस्बे वासियों ने सोमवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता को पत्र भेजकर सड़क मार्ग को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की। इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में रामदेवरा के जातरु पैदल, दुपहिया एवं चौपाहिया वाहनों से निकल रहे हैं क्षेत्रवासियों दारा जिला कलेक्टर भीलवाड़ा नामित मेहता, आसींद एसडीएम, आसींद तहसीलदार का आमजन की तरफ़ से हाइवे सड़क का काम शुरू होने पर आभार
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan