Explore

Search

July 6, 2025 5:23 pm


सुमेरपुर नगर पालिका क्षेत्र मे हॉस्पीटल चल रही है कई मंजिला भवन बनाकर चला रहे है नियमों के विपरीत हॉस्पीटल कोन कारवाई करेंगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

हॉस्पीटल की स्वीकृति के लिए बडी जगह वह साईड बैक बडी पार्किग फायर ब्रिगेड सुविधाएं सहित आपरेशन की सुविधाओं लिफ्ट सहित बडे बगीचे की सुविधाओं युक्त होना चाहिए

हॉस्पीटल नही होती छोटी जगहों पर डिस्पेंसरी होनी चाहिए मेडिकल दुकाने व ऑपरेशन ठेटर होते ही वाणिज्यिक काम्पलैक्स बनाकर दुकाने चला रहे हैं

सुमेरपुर मे चल रही सभी हॉस्पीटलो के नाम वाणिज्यिक कारोबार चला रहे है सभी की स्वीकृति की जाँच होनी चाहिए

शिवगंज(जेसाराम माली);- सुमेरपुर नगर पालिका क्षेत्र मे चल रहा गोरख धंधा डिस्पेंसरी के नाम हॉस्पिटल चल रहे हैं शहर के तहसील मार्ग पर कैंसर रोग के उपचार के लिए संचालित हो रहे अस्पताल के चिकित्सक पर एक मरीज के परिजनों की ओर से लगाया गया किडनी निकाल देने का आरोप झूठा साबित हुआ है। मरीज जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी का पाली के बांगड अस्पताल में हुए मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि मृतक के शरीर में दोनों किडनी मौजूद है ईस हॉस्पिटल की निर्माण स्वीकृति नियमों के विपरीत जारी हुई है सुमेरपुर नगर पालिका प्रशासन द्वारा नियमों के विपरीत हॉस्पिटल की निर्माण स्वीकृति जारी हुई है जो कभी बड़ी जनहानी होगी तब सरकार की नींद खुलेगी इस हॉस्पिटल से बहार जाने के रास्ता भी नहीं है साईड बैक और निर्माण स्वीकृति जारी कर दी निर्माण स्वीकृति की जांच करवाकर दोषीओ के विरुद्ध करवाई करवाने की माँग सुमेरपुर क्षेत्र में चल रही सभी हॉस्पिटल नियमों के विपरीत है क्योंकि यह हॉस्पिटल नहीं सभी डिस्पेंसरी है इसमें डॉक्टर से जांच कर सकते हैं नहीं ऑपरेशन नहीं मेडिकल की दुकान हो सकती पर इन्होंने सभी अपना धंधा चालू करके रखा हुआ है और नगर पालिका को बड़ा चूना लगाया जा रहा है जनता को तो लूट रहे है सरकार को भी चूना लगा रहे है क्योंकि नगर पालिका प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार चल रहे हैं छोटी-छोटी गलियों में 10 से 20 फीट सड़क पर बिना स्वीकृति से कई हॉस्पिटल चल रही है नहीं किसी की साइड बैक है नहीं किसी में पार्किंग है जो सुविधा चाहिए वह एक में भी नहीं है फायर सुविधा होनी आवश्यक होती है कभी बड़ी जनहानी होगी तब सैकड़ो मरीजों की जान जाएगी उसका जिम्मेदार कौन होगा जवाबदेही होना चाहिए पर प्रशासन अंधा बनकर बैठा है क्योंकि इन्होंने अस्पताल बनाकर अपना धंधा चालू कर दिया यह सभी छोटे प्लॉटों पर है सिर्फ दलालों से प्लॉट खरीद कर बड़ी बिल्डिंग बनाकर उसमें हॉस्पिटल चालू कर दी कहियो ने तो बहार से डॉक्टर बुलाकर अपनी दवाइयां की दुकानों के हिसाब से डॉक्टर को बैठा कर ऑपरेशन थिएटर भी चालू कर दिया नहीं इन्होंने किसी प्रकार की सुविधा की नहीं जनता को फायदा मिल रहा है सीधा जनता को लूट रहे हैं अगर सरकार को चूना लगा रहे तो जनता को फायदा होना चाहिए की लोगों को बड़ी-बड़ी परेशानियां होती है कोरोना के टाइम में इन्होंने धंधा बनाकर छोड़ा था अपना किट बनाकर एक किट के इतने हजार दे दो क्या यह डॉक्टर तो डॉक्टर एक भगवान का रूप होता है जो जनता की सेवा करता है नहीं की जनता को लूटता है डॉक्टर पर सैकडों आरोप लगते हैं पर वह बात नहीं है सभी हॉस्पिटलों की जांच करवाई जाए जिससे पता चल जाएगा की कौन सी हॉस्पिटल सही चल रही है वह कौन सी गलत क्योंकि यह बिल्डिंग ही नियमों के विपरीत है सभी बिल्डिंगों की जांच होनी चाहिए नहीं तो कभी बड़ी जनहानी होगी उसका जिम्मेदार कौन होगा क्योंकि बड़ा हादसा होगा ही क्योंकि इन्होंने बालकानीयो को पैक कर दि है नहीं छोड़ी साइड बैक नहीं छोड़ा इन्होंने मरीज के जीवन रक्षा के लिए कोई उपकरण जब कभी आगजनी हुई तो अंदर के अंदर सैकडों मरीज जल जाएंगे बच्चों के लिए कोई सुविधा नहीं है बड़ी जनहानी होगी तभी जाकर कौन जवाबदार होगा सभी अधिकारियों को वक्त पहले सावधान होना चाहिए और सभी हॉस्पीटल
के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए सब में सुविधा होनी जरूरी है नहीं तो इन सभी हॉस्पिटलों को सीज करना चाहिए जिससे पता चल जाएगा की कौनसी हॉस्पिटल ईमानदारी से चल रही है इनके ऑपरेशन थिएटर मेडिकल दुकानों का भी जांच होना आवश्यक है क्योंकि ज्यादा तो दुकाने भी फर्जीवाड़ा में चल रही है अभी पता चल जाएगा कि छोटे प्लाट में हॉस्पिटल खोल कर बैठे हुए दो प्लॉट लेकर एक बिल्डिंग बना दी खोल दी हॉस्पिटल क्योंकि आसपास निवास करने वाले लोग परेशान हैं बीमार होते ही सीधे इन निजी अस्पताल में आ जाते हैं क्योंकि दलाल सक्रिय है सरकारी अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा होने के बाद भी निजी अस्पताल में भेजे जा रहे है इसका मतलब सरकारी अस्पताल के डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं कोई डॉक्टर को मैंने देखा एक छोटे से कमरे को लेकर बैठ गए हैं उसमें ऑपरेशन कर रहे हैं उसी में ही मेडिकल दुकान चल रही है उसे अस्पताल गिना जा रहा है क्योंकि हॉस्पिटल के लिए जमीन बड़ी चाहिए उसका बर्रपत्र करना ही भी बड़ी बात होती है सरकार को भी यह लोग करोड़ों का चूना लगा रहे हैं और जनता को भी लूट रहे हैं सभी हॉस्पिटलों की जांच होनी चाहिए वह नियमों के विरुद्ध हॉस्पिटल है सभी को सीज करना चाहिए नहीं तो जब कभी बड़ा हादसा होगा तब उसका जिम्मेदार कौन होगा क्योंकि कभी बड़े-बड़े आरोप लगते हैं किसी ने किडनी निकाली किसी ने कुछ किया किसी ने गलत ऑपरेशन किया फिर सेटिंग होकर छोड़े जाते हैं क्यों जनता के साथ धोखा होगा यहाँ पर अवैध अतिक्रमण हुआ है या बिना नियमों के विपरीत अवैध हॉस्पीटल बने है सभी की मास्टर प्लान के विपरीत सडकों पर किसी योजनाओं मे गलत निर्माण किया है ग्रीन बेल्ट में मास्टर प्लान के विपरीत हॉस्पीटलो के निमार्ण हुआ है उन सभी अवैध बिल्डिंग की जाँच कर अवैध निर्माण हटाना चाहिए।

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर