प्रशासन व ग्रामीणों की वार्ता रही सकारात्मक
बिजयनगर ब्यावर (सीपी तिवाड़ी);- विजयनगर तहसील मे स्थित जालिया द्वितीय मे बने नारायण सागर बांध मे खारी नदी के पानी को लेकर दो गांव हुए आमने-सामने, प्रशासन की समझाइश से मामला सुलझा।
राजस्थान में बारिश का दौर चल रहा है, इस बारिश के मौसम में अलग-अलग स्थान पर विभिन्न समस्या सामने आ रही है। । ब्यावर जिले के विजयनगर स्थित जालिया द्वितीय गांव में बने नारायण सागर बांध के पानी को लेकर दो गांव आमने-सामने हो गए । और इस जानकारी के बाद गुलाबपुरा विजयनगर प्रशासन सहित तीन थानों बिजयनगर गुलाबपुरा शम्भूगढ का पुलिस जाता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत करने का प्रयास किया गया । जालिया द्वितीय गांव में बने नारायण सागर बांध में खारी नदी का पानी पहुंच रहा है। ऐसे में बांध के नजदीक स्थित कानिया गांव के ग्रामीण बांध पर पहुंचे और बांध में खारी नदी के पानी को रोकने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बांध को खोलने की मांग की गई। इस मामले की सूचना पर खूंटिया गांव के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नारायण सागर बांध भरने के बाद पानी की निकासी करने की मांग करते हुए मोर्चा खोल दिया। जालियां द्वितीय गांव में बने इस बांध की क्षमता 19 फिट बताई जा रही है .. लेकिन नारायण सागर भराव क्षमता पूर्ण नहीं हुई ऐसे में कानिया गांव के लोगों का कहना है कि अगर बारिश बंद हो जाती है तो आगे पानी नहीं आ पाएगा और कई ग्रामीण इलाके कृषि के साथ पानी की समस्या से परेशान रहेंगे और उनकी खेती भी नहीं हो पाएगी ऐसे में खारी नदी के पानी को खोलने की आवश्यकता है। जिससे कि सभी को राहत मिल सके। इस मामले को लेकर दोनों गांव की ग्रामीण आमने-सामने हो गए और धक्कामुक्की के साथ दोनो गांव को लोगो में हाथापाई जैसी नोबत आ गई जिसे लेकर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। और दोनों ही ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास स्थानीय प्रशासन की ओर से किया गया। साथ ही प्रशासन ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से बातचीत कर अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया है और जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया गया। प्रशासन ने ग्रामीणों से वार्ता कर मंगलवार रात आठ बजे से नारायण सागर बांध में पानी छोड़ा जाएगा जिससे कि बांध मे पानी की आवक हो सके। प्रशासन और ग्रामीणों की वार्ता से शांति के साथ उचित समाधान किया गया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।