Explore

Search

July 6, 2025 9:25 am


महावीर इंटरनेशनल के वार्षिक वन भ्रमण मैं 101 पौधे लगाने का रखा लक्ष्य

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

 

शिवगंज(जेसाराम माली);-रविवार को महावीर इंटरनेशनल सुमेरपुर शिवगंज के पदाधिकारी जोनल अध्यक्ष अनिल जैन व अध्यक्ष माधव दत्त दवे के नेतृत्व में जाविया गांव के खोड़ेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किया वहीं वन भ्रमण के साथ में प्रगति से जुड़ी हुई कई बातो को महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष माधव दत्त दवे ने बताया कि प्रकृति से प्रकृति और इंसान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। वास्तव में मनुष्य भी बाकी प्राणियों की तरह ही प्रकृति का ही एक हिस्सा है। आज भले ही मनुष्य ने अपने चारों तरफ विकास और तकनीक की एक नै दीवार बना ली हो,मगर कहीं न कहीं प्रकृति की खोज में रहता ही है। तभी तो वह फुर्सत के क्षण मिलते ही वह पहाड़ों पर घूमने निकल पड़ता है। पहाड़ मनुष्य को यह एहसास दिलाते हैं कि वह प्रकृति के करीब है और प्रकृति का ही एक हिस्सा है इंटरनेशनल के जोनल अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि धार्मिक स्थान पर बंदरों को वगैरा खाद्य सामग्री वी अन्य प्रकार की सामग्रीय देने से बंदरों की शक्ति का भी प्रयोग काम करते हैं वही वह आलसी आदि हो जाते हैं इसलिए धार्मिक स्थान पर बंदरों पर खाद्य सामग्री नहीं देनी चाहिए महावीर इंटरनेशनल के संयोजक दीपक गोयल ने कहा कि वन भ्रमण में विभिन्न एक्टिवीटीयों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें जाविया गांव मैं आदिवासी बच्चों को महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी ने बिस्किट केले वही फूड पैकेट निशुल्क वितरित किए वहीं बच्चों को जीवन में आगे कैसे बढ़ाना है और साथ ही आगामी दिनों में महावीर इंटरनेशनल सुमेरपुर शिवगंज ने 101 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा क्योंकि पर्यावरण के बिना हमारा जीवन और सुरक्षित हैं पेड़ पत्तेदार छाया और नमी के साथ हवा, जमीन और पानी को ठंडा करते हैं। हमारे घरों के पास और हमारे समुदाय में लगाए गए पेड़ तापमान को नियंत्रित करते हैं, और जीवाश्म ईंधन को जलाने से उत्पन्न एयर-कंडीशनिंग और हीटिंग की आवश्यकता को कम करते हैं, जो अतिरिक्त वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड का एक प्रमुख स्रोत है इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल के सचिव पंकज जैन ने बताया कि आगामी दिनों में महावीर इंटरनेशनल 101 पौधे लगाएगी अस्पताल स्कूल उद्यान सहित धार्मिक स्थान स्थान पौधे लगा के पर्यावरण कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल सहसचिव मुकेश परमार सहसंयोजक नरेश सांखला कुलदीप निकेश जोशी इलियास खान जसमीत कौर संगीता जैन पुष्पा भाटी सहित महावीर इंटरनेशनल की वीर विंग वीरा राय मौजूद रहे

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर