भीलवाडा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही गाय की पूछ काटने के मामले मे पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस द्वारा एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मुख्य अभियुक्त शास्त्री नगर निवासी बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद को किया गिरफ्तार
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
देर रात को गाय की पूंछ काटकर फेकी थी मंदिर के बाहर
इस घटना के चलते पिछले दो दिनो से भीलवाडा शहर मे चल रही थी अफरा तफरी, हो रहे थे धरना प्रदर्शन
जिसे बखूबी से संभाला जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एवं कलेक्टर मेहता ने बार बार शांति का संदेश देते हुए कहा था की भीलवाडा के सौहार्द पूर्ण वातावरण को किसी भी हालत मे बिगड़ने नहीं दिया जाएगा
सांप्रदायिक तनाव न भड़के इसलिए बुलाया गया था अन्य जिलो से ज़ाब्ताप्रशासन ने दिखाई मुश्तेदी
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan