जिला कलक्टर ने यूआईटी, नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ ली बैठक
30 सितंबर तक शहर की सड़कें दुरुस्त करने के दिए निर्देश
बरसात से ख़राब हुई सड़कों को ठीक करने का कार्य शहर में 30 सितंबर से पूर्व कर लिया जाएगा
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग,नगर परिषद और यूआईटी के अधिकारियों के साथ बैठक ली।
काम शुरू करने और पूरा करने के बाद की फोटोग्राफ़ी/वीडियोग्राफ़ी करनी होगी
ठेकेदारों को काम शुरू करने से पहले और काम पूरा होने के बाद सड़क की डिजिटल फ़ोटो और वीडियोग्राफी करवानी होगी।
ठेकेदार द्वारा पैचिंग से पहले पैच की मार्किंग और नंबरिंग करवाना अनिवार्य है।
गारंटी अवधि की सड़कों की मरम्मत उसी गुणवत्ता और सामग्री से की जानी है,जो निर्माण के दौरान उपयोग में लायी गई है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan