Explore

Search

July 6, 2025 9:35 pm


श्री नाथ हॉस्पिटल एवम् अग्रवाल फाउंडेशन का सयुक्त रक्तदान शिविर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्री नाथ हॉस्पिटल के सुंभारंभ के पावन अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ श्री महेश गर्ग ने बताया की अग्रवाल फाउंडेशन एवम् श्री नाथ हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भीलवाड़ा की जनता और खास तौर से युवाओं ने बढ़ चढकर अपनी भागीदारी निभाई।
अग्रवाल फाउंडेशन के संयोजक अमित नागौरी ने बताया की अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से यह रक्तदान का पहला प्रयास है इसमें यूवाओ के रुझान को देखते हुए शीघ्र ही एक रक्तदान शिविर एवम् मेडिकल कैंप शहर में लगाया जाएगा।
रक्तदान शिविर के प्रभारी हेमन्त गर्ग एवम् हरीश अग्रवाल ने बताया की भीलवाड़ा ब्लड सेंटर की टीम के महेंद्र सैनी एवम् त्रिलोक चंद्र वर्मा एवम् टीम ने इस शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करी।

 

अनूप सांगानेरिया व दिनेश कामलिया ने बताया की इस शिविर में दुर्लभ रक्त बी नेगेटिव और ओ नेगेटिव की छः यूनिट रक्त विश्व हिन्दू परिषद् के सुरेश जी गोयल व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा ललित जी अग्रवाल के सानिध्य में एकत्रित हुआ।
श्री नाथ हॉस्पिटल की डा. विजेयता गर्ग, डा. नीरज जैन, डा.अंकित सियाल, डा. हर्ष बाफना एवम् डा. ने बताया की इस नवीन हॉस्पिटल में सभी प्रकार के रोगों के आधुनिक तरीके से इलाज और अत्याधुनिक मशीनों से जांच की व्यवस्था शुरुवात करी गई है।
हॉस्पिटल के राधेश्याम साहू व पवन डानी ने आज के आयोजनका संचालन किया।
इस शिविर में पवन अग्रवाल, अनिल बिंदल, रमाकांत अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, कृष्णगोपाल मंगल, मुकेश अग्रवाल, परमेश्वर सर्वा, सौरभ जैन, ललित अग्रवाल, नरेंद्र दाधीच, गोपाल जिगर, बुद्धि प्रकाश खोईवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर