Explore

Search

July 6, 2025 7:34 pm


भारतीय मानक क्लब की क्विज प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का हुआ अयोजन।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भारतीय मानक क्लब की क्विज प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का हुआ अयोजन।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जयपुर द्वारा गठित मानक क्लब में मानक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में मानक क्लब के 60 सदस्य विद्यार्थियों ने भाग लिया । विद्यालय के मानक क्लब के मेंटर डॉ. राजेश कुमार धाकड़ ने विद्यालय में गठित मानक क्लब के उद्देश्य एवं भारतीय मानक ब्यूरो के इकोमार्क, हॉलमार्क, रजिस्ट्रेशन नंबर, आईएसआई मार्क की जानकारी देते हुए उत्पादों की शुद्धता और उनके मानकीकरण एवं गुणवत्ता की पहचान पर व्याख्यान दिया । उन्होंने मानक क्लब सदस्यों को जागरुक करते हुए सोने व चांदी के आभूषणों पे हॉलमार्क, सोने की शुद्धता और एचयूआईडी नंबर की जानकारी दी साथ ही घर में काम आने वाले विभिन्न उपकरणों जैसे गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, बिजली सामग्री एवं हेलमेट पर लगे आईएसआई मार्क,रजिस्ट्रेशन एवं सीएमएल नंबर और भारतीय तिरंगे के मानकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने परिवार में मित्रों को बिस केयर ऐप डाउनलोड करवा कर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी सपना गुर्जर, द्वितीय स्थान पर विशाखा तोलानी, तृतीय स्थान पर रिषिका जैन और चतुर्थ स्थान पर शिवांशी माहेश्वरी रहे । अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया और भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि अपने आसपास के लोगों तथा घर के सदस्यों को जागरूक करें ताकि भारतीय मानक के अनुसार लोग सामग्री खरीदे और घरों में उपयोग करें। कार्यक्रम में स्टाफ साथी व्याख्याता मनोज कुमावत, आशिफ पिनारा, वरिष्ठ अध्यापक उमेश कुमार जागेटिया, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, लैब असिस्टेंट पर्वत सिंह कानावत मौजूद रहे ।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर