Explore

Search

July 7, 2025 12:05 am


आपरेशन खुशी अभियान के तहत पुलिस थाना हरमाडाकी कार्यवाही, गुमशुदा नाबालिग लक्ष्य उम्र 6 साल को मात्र चार घंटे में दस्तयाब

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

आपरेशन खुशी अभियान के तहत पुलिस थाना हरमाडाकी कार्यवाही, गुमशुदा नाबालिग लक्ष्य उम्र 6 साल को मात्र चार घंटे में दस्तयाब

> नाबालिग लक्ष्य हरमाडा थाना क्षेत्र से सुबह 8.30 एएम पर घर से अकेला ही निकल गया था

 

> थानाधिकारी दिलिप खदाव द्वारा सजगता बरतता हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये मय अपनी टीम के साथ मात्र चार घंटे में किया लक्ष्य को दस्तयाब

 

> गुमशुदा की तलाश हेतु टीम द्वारा 50 से अधिक स्थानों के सीसीटीवी कैमरों का किया अवलोकन

 

> मात्र चार घंटे में निवारू पुलिया के पास से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

 

> गुमशुदा नाबालिग बच्चें की दस्तयाबी में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल  बृजमोहन शर्मा का भी रहा अहम रोल, बच्चें को रोता देखकर डयूटी प्वाईंट पर बैठाया अपने पास

 

> बच्चें के मिलने पर परिजनों की आखों में आये खुशी के आंसु

 

> परिजनों द्वारा दिया गया पुलिस को धन्यवाद व पुलिस कार्यप्रणाली की गई प्रशंसा

 

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित बुढानिया ने बताया कि दिनांक 31.08.24 को हरमाडा थाना क्षेत्र में विजयनगर क्षेत्र से एक नाबालिग बच्चें लक्ष्य उम्र 6 साल के घर से गायब होने की सूचना मिलने पर आपरेशन खुशी अभियान के तहत अति० पुलिस उपायुक्त पश्चिम नीरज पाठक के निर्देशन एवं एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौमु अशोक चौहान के सुपरविजन के सुपरविजन में  दिलीप खदाव पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना हरमाडां जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर नाबालिग की तलाश प्रारम्भ की गई।गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सजगता बरतते हुए त्वरित कार्यवाही कर करीब 50 से अधिक स्थानों के 4 घंटे तक सीसीटीवी कैमरे चेक कर पीछा करते हुए निवास पुलिया के पास से नाबालिग 7 साल के बच्चे लक्ष्य पुत्र राजूलाल धोबी निवासी बाढ़ थाना मलारना जिला सवाई माधोपुर को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। उक्त नाबालिग निवारू पुलिया पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल बृजमोहन शर्मा 1141 के पास बैठा मिला जिन्होंने बच्चे को वहां रोते देख अपने पास बैठा लिया था और पानी पिला कर आश्वस्त कर उसके नाम पते पूछे लेकिन बच्चा अपने नाम के अलावा कुछ बता नही पाया। थानाधिकारी दिलीप खदाव पु०नि० द्वारा मय थाने के जाप्ते के पहुंच नाबालिग बच्चे की पहचान कर दस्तयाब किया और हेड कॉन्स्टेबल की पीठ थपथपाई। नाबालिग बच्चे को दस्तयाब कर उसके माता शीला और मामा विशाल के सुपुर्द किया। परिजनों द्वारा लक्ष्य के मात्र चार घंटे में पुलिस द्वारा ढूंढ लेने पर पुलिस कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर पुलिस को धन्यवाद दिया।

 

गठित टीम-

 

1 दिलीप खदाव पु०नि० .

2 दयाराम एचसी 68

 

3. जगदीश एचसी 1426

 

4.  सत्यवीर एचसी 666

 

5.  कमल कानि० 10222

6.  तेजपाल कानि0 5819

 

7. प्रियंका कानि0 2947

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर