कार में गैस रिसाव से लगी आग:पास में खाना बना रही
2 महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे, अस्पताल में इलाज जारी
एक कार के पास खाना बना रही 2 महिलाएं समेत एक युवक गाड़ी से
गैस रिसाव होने के कारण झुलस गई। घटना में तीनों को इलाज के
लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कांवाखेड़ा का है। यहां रहने वाला करीम पिता रोशन शाह, रेशम पत्नी अनवर और मेराज पत्नी मोहम्मद अनवर गैस पर खाना बना रहे थे। इसी दौरान पास में खड़ी एक कार से गैस का रिसाव हो गया और आग लग गई। तीनों आग लगने से झुलस गए। इन्हें इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल मेंभर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
हादसे में कार भी डैमेज हुई है। फिलहाल अभी पुलिस में कोई मामला द
र्ज नहीं हुआ है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan