Explore

Search

July 7, 2025 4:16 pm


एसीबी ने नेतराम जाट को किया कोर्ट मे पेश एक लाख रुपये की रिश्वत राशि वापस लौटाते वक्त गिरफ्तार किये गये

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

एसीबी ने नेतराम जाट को किया कोर्ट मे पेश

एक लाख रुपये की रिश्वत राशि वापस लौटाते वक्त गिरफ्तार किये गये

गुलाबपुरा थाने की 29 मिल चौकी के प्रभारी नेतराम जाट को एसीबी नेसोमवार शाम को स्थानीय एसीबी कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

एसीबी, अब परिवादी के बेटे से पूर्व में ली गई रिश्वत की शेष राशि बरामद करने केलिए एएसआई से पूछताछ करेगी।                       

बता दें कि एसीबी ने रविवार शाम को एएसआई नैतराम को एसीबी के परिवादी कोरिश्वत राशि के एक लाख रुपये लोटाते गिरफ्तार किया था। एसीबी का कहना है कि परिवादी का बेटा 10 अगस्त 2024 को अपने दोस्त के साथ देर रात विजयनगर से गाड़ी से 3 लाख 60 हजार रुपये लेकर आ रहा था। आरोपी एएसआई नेतराम जाट और कांस्टेबल रफीक खान ने उन्हें रोककर मुकदमें में बंद करने की धमकी दी तथा उनके पास जो रुपये थे. वो अवैध रूप से अपने पास रख लिये। इसके बावजूद भी वे 7 लाख रूपये और रिश्वत राशि की मांग कर रहे हैं। परिवादी के बेटे व दोस्त को छोडने की एवज में 1 लाख 40 हजार रुपये और वसूल कर लिये।

आरोपी –हल्की गुलाबी टी शर्ट ओर नीली जीन्स मे

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर