मांडल उपखंड क्षेत्र बागोर से जीनगर बस्ती जाने वाली कोठारी नदी पर एक युवक अनिल कुमार 24 वर्षीय नदी में नहाते समय हादसे का शिकार हो गया
और नदी के बहाव में बह गया और अर्द्ध निर्मित पूलिए में लगे पाइप में फस गया गनीमत रही युवक के हादसे के शिकार की जानकारी लोगो को हो गई
और नव निर्माणाधीन आठ फीट चौड़े पुलिया के पाइप में फसे युवक को लोगो ने खीच कर बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए जिला मुख्यालय के चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर युवक खतरे से बाहर बताया गया हैं वही पूरा घटना क्रम किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया जो की क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा हे
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan