Explore

Search

July 8, 2025 12:06 am


बाबा की बीज आज,श्रद्धापूर्वक मनायी जाएगी 108 ज्योत से होगी बाबा की महाआरती

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाबा की बीज आज,श्रद्धापूर्वक मनायी जाएगी

108 ज्योत से होगी बाबा की महाआरती

-बाबा की बीज गुरुवार को
-सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबन्द
-चप्पे चप्पे पर रहेगी कैमरे की नजर
-बड़े घोड़े और ध्वजा-पताका ले जाने की मनाही
-प्रातः 4:15 बजे 108 ज्योत से होगी महाआरती
-मंदिर दर्शन के लिए 24 घण्टे खुला रहेगा
-प्रातः 11 बजे होगा ध्वजारोहण
-आज रात्रि 12 से 3 बजे होगा महाभिषेक

जोधपुर,मारवाड़ का महाकुम्भ के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव जी का मेला परवान पर है। गुरूवार को बाबा की बीज पर बाबा के भक्त मसूरिया स्थित मंदिर में दर्शन को उमड़ेंगे। भादवा शुक्ल पक्ष बीज के अवसर पर रात्रि 12:00 बजे से 3:00 बजे तक अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद सुबह 4:15 बजे 108 ज्योत से बाबा की महाआरती की जाएगी। महा आरती के अवसर पर पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान,उपाध्यक्ष नरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम राखेचा,उपाध्यक्ष शिवप्रसाद दईया,दिनेश गोयल मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता रंजन दईया मौजूद रहेंगे। बाबा के उन भक्तों के लिए घर बैठे दर्शन करने की ऑनलाइन व्यवस्था मंदिर प्रशासन द्वारा की गई है जो मंदिर नही आ सकते हैं।इसके लिए मसूरिया मंदिर की यू ट्यूब साइट पर महाआरती के दर्शन कर सकते हैं। बीज के अवसर पर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। जातरूओ की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन,स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड अपनी सेवाये देंगे। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था मुख्य गर्भ ग्रह में प्रवेश करते ही रहेगी। इसके अलावा मंदिर प्रशासन की तरफ से पूरे मंदिर में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनके लिए एक अलग से सीसीटीवी रूम बनाया गया है। बारिश होने की स्थिति में पूरे मंदिर परिसर में लगा टिन शेड जातरुओं को परेशानी से बचाएगा। मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए सीढ़ियों में एक साइड चढ़ने के लिए और दूसरी तरफ दर्शन कर लौटने के लिए व्यवस्था रहेगी लेकिन ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में सड़क मार्ग से उतरने की व्यवस्था रहेगी।

अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि मंदिर में ध्वजारोहण गुरुवार प्रातः 11 बजे किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथियों में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली,राज्य सभा सदस्य राजेन्द्र गहलोत,महापौर उत्तर कुंती देवड़ा,दक्षिण महापौर वनिता सेठ, उप महापौर किशन लड्ढा,वार्ड पार्षद मोहित ओझा, गुरु अरविंद मालवीय, एडवोकेट आनन्द पुरोहित,पूर्व पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी,पूर्व शहर विधायक मनीषा पवार सहित कई लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के आने की भी संभावना है।मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन के आदेशानुसार बीज के दिन किसी भी जातरु को घोड़ा और बड़ी ध्वजा ले जाने पर पूर्णतया रोक रहेगी।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर