भीलवाडा(पवन बावरी );-राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिवस पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता अपने नेता के जन्म दिवस को अलग अलग तरीके से मनाएंगे वही भीलवाड़ा के काईन हाउस गोशाला में गायो को चारा और लापसी खिलाई जायेगी उक्त कार्यक्रम की कांग्रेस प्रदेश सचिव विभा माथुर ने जानकारी दी । इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए माथुर ने कहा कि जो डबल इंजन की सरकार है वह फेल है युवाओं से जो वादे किए गए थे पूरे नहीं हो पाए मंत्री आपस में लड़ रहे हैं 8 महीने में भाजपा सरकार, विफल रही है कौन मंत्री है कौन विधायक है कुछ समझ नहीं आ रहा । इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार को गेरेगी और उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। ना किसी तरह के विकास कार्य हो पा रहे हैं। माथुर ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने धरातल पर उतर कर काम किया है हमने ऐसी नीतियों पर काम किया है जिसे आमजन के परिवार में सीधा-सीधा फायदा पहुंचे और रोजगार के संसाधन उपलब्ध हो आज का युवा शिक्षित युवा है वह चाहता है मेरा समय बर्बाद ना करूं मेरे पास कुछ रोजगार हो। केंद्र और राज्य सरकार में इतनी भर्तियां खाली है मगर भाजपा सरकार उस पर काम नहीं कर रही है। महिलाओं के साथ में आए दिन बलात्कार के कई केस सामने आए है यह बहुत शर्मनाक है यह प्रदेश के विकास के लिए धब्बा है है। राजस्थान में महिला सुरक्षा व्यवस्था किस तरह से चरमरा चुकी है ये आप देख सकते। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हारने पर माथुर ने कहा कि एक चिंता का विषय है जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिंतन कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
Ways to Invest in American Companies
September 1, 2025
9:12 pm
How Market Cap Shapes Risk and Return
September 1, 2025
9:11 pm
Investing in IPO Stocks
September 1, 2025
9:07 pm
How Newcomers Enter the American Market
September 1, 2025
9:06 pm

राजस्थान में महिला सुरक्षा चरमरा चुकी है राजस्थान के विकास के नाम पर सरकार विफल_ विभा माथुर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान