Explore

Search

July 18, 2025 2:58 pm


गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर(चेतन चौहान );- नाबालिक लड़की के साथ महात्मा गांधी अस्पताल में गत 25 अगस्त 2024 को एक दर्दनाक घटना घटित हुई , जिसमें उसे अपहरण कर्ता ने बहला-फुसलाकर एक महिला कर्मचारी के पास छोड़ दिया गया और फिर दरिंदों ने उसके साथ गैंगरेप किया ।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शंकर को आरोपी नहीं बनाया है और न ही अस्पताल प्रशासन ने उस महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मैं आपको अनुरोध करता हूँ कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और इस नाबालिग लड़की को न्याय दिलाएं।
हम निम्नलिखित मांगें करते है
1. जांच अधिकारी को बदलकर लड़‌की के 164 के बयान वापस किए जाए क्योंकि उस समय बच्ची पुलिस के दबाव में डरी सहमी थी
उसने परिवार को बताया कि आरोपी दो नहीं तीन थे।
2. मुख्यमंत्री जी से लड़‌की के भरण पोषण संबंधित मांग उठाकर 51 लाख मुआवजे की मांग की जाए।
3. लड़की को सरकारी नौकरी दी जाए।
4. लड़की के परिवार को वकील तक करने की व्यवस्था की जाए।
5. मामला फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए।
6. आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।

निवेदकः- दिनेश गौड़ जिलाध्यक्ष विप्र सेना जोधपुर

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर