Explore

Search

January 18, 2025 4:52 pm


लेटेस्ट न्यूज़

2 किलोमीटर सड़क ,साढ़े तीन साल से निर्माणाधीन ,हर बार नया बहाना,लोग मरने को मजबूर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गंगापुर(रामप्रसाद माली);-नगर पालिका गंगापुर अपनी लापरवाही की सीमाओं को लांग चुकी है रोजाना वाहन चालक सड़कों पर गिर रहे हैं शुक्रवार को भी दो पहिया वाहन चालक अभिषेक राव का एक्सीडेंट हो गया अभिषेक का एक हाथ फैक्चर हो गया उसको तुरंत भीलवाड़ा रेफर किया गया मामला सहाड़ा चौराया सड़क का है साढ़े तीन वर्ष पहले 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने का टेंडर हुआ था परंतु प्रशासनिक कर्म से यह सड़क पूर्णता तक नहीं पहुंच पाई स्थानीय व्यापारियों ,युवा जागृति मंच और नगर के लोगों ने अनेक बार आंदोलन किया अर्धनग्न प्रदर्शन किया, नगर पालिका का पुतला जलाया, चक्का जाम किया परंतु हर बार झूठे आश्वासन मिलते रहे और आज दिन तक यह सड़क नहीं बन पाई है खराब सड़क और बड़े-बड़े गड्डो के कारण सैकड़ो वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं कुछ दिन पूर्व शिकायत के बाद नगर पालिका ने बड़े गड्डो में चिकनी मिट्टी डाल दी जिससे वाहन चालक और अधिक फिसल कर गिरने लगे स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बरसात की सीजन के बाद अगर सड़क नहीं बनाई जाती है तो इस बार बड़ा आंदोलन किया जाएगा शहर का नाम गंगापुर न रखकर गड्डो का शहर रख दिया जाना चाहिए सड़क अत्यधिक खराब होने के कारण स्थानीय लोगों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रखा है परंतु नगर पालिका अध्यक्ष और प्रशासन मौन धारण कर तमाशा देख रहे हैं

Author: Shubham Purohit

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर