कस्बे में धूमधाम से स्थापित की भगवान श्री गणेश की बड़ी प्रतिमा
बिजोलिया- (बलवंत जैन) कस्बे में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में श्री गणेश सेवा समिति बिजोलिया द्वारा पंचायत चौक पंडाल में मूर्ति स्थापना की गई जिसकी शोभायात्रा राज भवानी वाटिका से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार तेजाजी चौक, सब्जी मंडी होते हुए पंचायत चौक पंडाल में पहुंची। वहां हिंदू संस्कृति के अनुसार विधि विधान से भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना की गई जिसमें समिति के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया जिसमें समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे आचार्य श्री ललित कुमार द्वारा पूजा की गई। वहा कार्यकर्ता उपस्थित रहे वरदान नायक, उमेश शर्मा ,धनंजय गुरुजी ,गर्वित कांवलिया, लोकेश राठोर, चीनू पवार, दीपक गौड़ ,विशाल राठौर , रोहित शर्मा हर्षवर्धन कानावत, करण नायक, भेरू नायक आदि कार्यकर्ता सेवा समिति के मौजूद रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan