भारतीय सेना में नायब सूबेदार धर्मगुरु बनने पर पूर्व विद्यार्थी लखन पारीक का विद्यालय परिवार ने किया स्वागत सत्कार
बिजोलिया (बलवंत जैन) कस्बे के उच्च माध्यमिक बाल विद्या मंदिर स्कूल से भारतीय सेना में नायब सूबेदार धर्मगुरु बनने पर पूर्व विद्यार्थी व सूबेदार धर्मगुरु लखन पारीक का विद्यालय ने सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष नायब सूबेदार धर्मगुरु को विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट, माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। अपने इस उपलब्धि पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी ने अपने द्वारा विद्यालय में बीते समय को याद किया एवं विद्यालय की उपलब्धियो को गिनाया। विदित रहे की कक्षा आठवी तक की पढ़ाई लखन पारीक ने बाल विद्या मंदिर स्कूल से की है। इसके लिए लखन ने सभी विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुलदीप सनाढय, सचिव निलेश सनाढय, प्रशाशिका आकांक्षा शर्मा, प्रधानाचार्य कैलाश नाथ, शैतान प्रजापत, माता निर्मला देवी, शिवानी, भुपेश हरिओम पारीक सहित स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan