कैलाश चंद्र सुथार बने शिक्षक संघ बिजौलिया के अध्यक्ष
बिजोलिया (बलवंत जैन) रविवार को कस्बे के छाई बाई बालाजी मंदिर परिसर में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा बिजोलिया की कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ। सभाध्यक्ष गोपाल लाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से कैलाशचंद्र सुथार को अध्यक्ष, बद्रीलाल धाकड़ को मंत्री व मधुसूदन धाकड़ को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक बनवारी लाल काबरा व रामस्वरूप जी सुथार चुनाव अधिकारी मनोज कुमार गुर्जर के सानिध्य में उप शाखा के चुनाव संपन्न हुए। नव निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक समस्याओं को संगठन के माध्यम से पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा व बिजोलिया उपशाखा मे सदस्यता संख्या में वृद्धि कर मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर आयोजित बैठक में अशोक कुमार सोनी, लोकेंद्र सिंह राव, हेमंत राठौर, हरीश धाकड़, राजेश गुर्जर, राजेश कसाना, प्रवीण पोटर, दिलकुश जांगिड़, गजेंद्र मीणा व शिवराम प्रजापत समेत कहीं शिक्षक मौजूद थे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan