Explore

Search

July 6, 2025 3:47 am


गुमसुदा सांवरमल वैष्णव थाना माण्डल, भीलवाडा की बरामदगी के सम्बन्ध में दिया ज्ञापन।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा से खबर दिनांक 09.09.2024

गुमसुदा सांवरमल वैष्णव थाना माण्डल, भीलवाडा की बरामदगी के सम्बन्ध में दिया ज्ञापन।

सांवरमल वैष्णव निवासी बावडी तहसील माण्डल याना माण्डल जिला भीलवाडा

31-08-2024 को घर से निकला जो आज 09-09-2024 तक वापसघर नही आया है, जिसका माण्डल थाना 01-09-2024 को प्रकरण 336/2024 दर्ज है, थानाधिकारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई 

परिजनो को संतुष्टपूर्वक जवाब दिया पुलिस अधीक्षक महोदय भीलवाड़ाके समक्ष भी परिवारजनो ने व्यथा प्रस्तुत कि सांवरमल वैष्णव को गायब हुए आज 10 दिन बीत चुके है जिससे इनका पूरा परिवार सदमे में है और उसके साथ क्या घटना घटित हुई है 

परिवारजन व समस्त वैष्णव (बैरागी) समाज अभी तक अनभिज्ञ है।

गुमसुदा सांवरमल वैष्णव का ०३ दिन के अन्दर पता नही लगाया जाता है तो वैष्णव (बैरागी) समाज के द्वारा उग्र आदोलन किया जायेगा।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर