जैन श्वेतांबर श्री संघ बिजोलिया ने पर्यूषण महापर्व के अंतिम दिन मनाया सामूहिक क्षमायाचना पर्व
बिजोलिया– बिजोलिया कस्बे के स्थानकवासी जैन श्वेतांबर श्री संघ के द्वारा पर्युषण महापर्व के अंतिम दिन को क्षमापना पर्व के रूप में एक दूसरे से सामूहिक क्षमा याचना कर मनाया। इस अवसर पर जैन श्री संघ के द्वारा कस्बे में भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया। शोभा यात्रा जैन स्थानक से प्रारंभ होकर राजपूत मोहल्ला, जैन मंदिर के रास्ते, सदर बाजार होते हुए पंचायत चौक, सब्जी मंडी, तेजाजी चौक के रास्ते पुनः स्थानक भवन पहुंची। इस दौरान जैन श्री संघ की महिलाओं व पुरुषों के द्वारा स्थानक भवन में सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया गया। शोभा यात्रा के दौरान श्री संघ के श्रावक व श्राविकाओ ने सभी कस्बेवासियों से क्षमा याचना करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में महिलाएं पीली पोशाक में और पुरुष एवं बच्चे सफेद पोशाक पहने हुए थे। नन्हे मुन्ने बचे भगवान श्री महावीर के नारे लगाते हुए हाथो में जैन धर्म की पताकाए लेकर चल रहे थे। शोभा यात्रा में समाज के वरिष्ठजन, नवयुवक मंडल, बालिका मंडल, महिला मंडल एवं बच्चे उपस्थित थे। शोभा यात्रा के पश्चात सामूहिक गोतम प्रसादी का आयोजन विजय कुमार बरडिया की तरफ से अपने छोटे भाई संजय बरडिया के सुपुत्र नरेंद्र बरडिया के तेला (तीन उपवास) तप के उपलक्ष में किया गया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan