रेसला ने ओपीएस चालू करने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सोपा ज्ञापन
बिजोलिया (बलवंत जैन) राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला बिजोलिया ने उपखंड अधिकारी को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। रेसला ब्लॉक बिजौलिया के अध्यक्ष राजेश कसाना ने ज्ञापन में बताया कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) उप प्राचार्य व प्राचार्य की लंबित डीपीसी, व्याख्याता के वेतन कटौती, क्रमोनत विद्यालय में व्याख्याता के पद सृजन करने, तीन संतान प्रकरणों की बकाया डीपीसी, एसबीसी के शून्य मेरिट व्याख्याता का वेतन नियमितिकरण एवम शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने हेतु उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने में रेसला के पदाधिकारी प्रहलाद सोनी, रतन मांजू, हेमंत राठौड़, राजेश कसाना, राजेश लांबा, रामजस मीणा, दिनेश धाकड, जितेंद्र गौचर, पारस शर्मा, भीम राज गुर्जर, रंगोली खानपुरिया, लोकेश मीणा, रामफूल मीणा, गजेंद्र मीणा, बद्री धाकड, कोशल जांगिड़, नेहा अग्रवाल, भगवती प्रसाद कोली, शिवराम, मुकेश मीणा, गिरिराज मीणा सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan