Explore

Search

July 5, 2025 5:55 pm


बिजोलिया में पटवारी संघ ने ऑनलाइन कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर किया कार्य का बहिष्कार 

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजोलिया में पटवारी संघ ने ऑनलाइन कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर किया कार्य का बहिष्कार 

बिजौलिया (बलवंत जैन)

बिजोलिया में प्रदेश सरकार की ओर से इन दिनों फसलों की गिरदावरी ऑनलाइन कराना राजस्व पटवारीयो के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। नेटवर्क की परेशानी के चलते अप ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहा है। उक्त परेशानी से परेशान होकर बिजोलिया पटवार संघ ने गिरदावरी नहीं करने का निर्णय लेकर शाम से गिरदावरी करने का बहिस्कार किया। पटवार संघ ने मुख्य शासन सचिव के नाम तहसीलदार इमरान खान को दिए ज्ञापन में बताया की गिरदावरी के समय फील्ड में समस्याएं उत्पन्न होती है। ऐप से कार्य करते समय प्रत्येक खसरे पर जाकर फ़ोटो अपलोड करने, ऐप धीमे चलने से लोकेशन सही नहीं दिखाने, फसल की फोटो अपलोड करने के बाद भी फिर फोटो मांगने, मौके पर संदेश आना की आप खसरा सीमा में नहीं है। जबकि पटवारी मौके पर खेत में खड़ा रहता है। ऐप की गति धीमी होने से गिरदावरी करने में काफी समय लगने से पटवारी परेशान हैं।

इस दौरान मांग पत्र में बताया कि ऐप में आवश्यक संशोधन करने के लिए 22 अगस्त को अतिरिक्त भू प्रबंध अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। किंतु अभी तक इस समस्या का किसी प्रकार से समाधान नहीं हो पाया है।

इस दौरान मांग रखी गई की लोकेशन बफर 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर किया जाना। लोकेशन डिसेबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर किया जाए। पटवारी द्वारा किसान की गिरदावरी सत्यापन करते समय लोकेशन मांगी जा रही है। सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता को हटाया जाए। लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय सुरक्षा की दृष्टि से पटवारी के लिए विभाग से आवश्यक निर्देश जारी किया जाए। ऐप से कार्य करते समय गति को बढ़ाया जाए।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर