मवेशी खरीदने जा रहा था, तीन लोगों ने मारपीट कर दिया वारदात को अंजाम
गंगापुर। पशुओं की खरीद करने जा रहे एक युवक के साथ नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर उसके पास से कैश लूट लिया और फरार हो गए। मारपीट में सिर पर चोट लगने से बेहोश इस व्यक्ति को उधर से गुजर रहे लोगों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
मामला गंगापुर थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के लोन का कुआं में रहने वाला जसराज बंजारा पशुओं की खरीदी के लिए अपने गांव से निकला था। वो अपने घर से जानूदा गांव और टपरिया खेड़ा के बीच पहुंचा। इस दौरान बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास रखे 1 लाख 18 हजार रुपए लूट कर भाग निकले।
सिर पर चोट लगने से जसराज बेहोश हो गया। मौके से गुजर रहे लोगों ने उसे गंगापुर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर किया गया। घायल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर गंगापुर थाना पुलिस पहुंची घायल व्यक्ति के बयान लेकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।