Explore

Search

August 3, 2025 3:52 am


बाड़मेर: में ड्रग फैक्ट्री पकड़ी, महानगरों में होती थी सप्लाई, तस्करों ने राजस्थान को बनाया ड्रग अड्डा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर: में ड्रग फैक्ट्री पकड़ी, महानगरों में होती थी सप्लाई, तस्करों ने राजस्थान को बनाया ड्रग अड्डा

11 सितंबर बुधवार 2024-25

बाड़मेर: नशे का व्यापार अब महानगरों तक ही सीमित नहीं रहा, आजकल छोटे से छोटे शहर भी इसकी गिरफ्त में आ चुके है। बड़े शहरों में ड्रग माफ़ियों के खिलाफ सख्ती की वजह से अब इन माफ़ियों ने छोटे शहरों की तरफ अपना रुख कर लिया है । हाल ही में बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एमडी ड्रग नशा तैयार करने की फैक्ट्री मिली है। इस फैक्टी में यह एमडी ड्रग्स महानगरों के लिए तैयार होता था, और यहाँ से मेट्रो सिटी में जाता था का नशे का यह व्यापार अब सीमावर्ती बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाके तक पहुंच गया है। जिले के रामसर इलाके में बीते कुछ सालों से ड्रग तैयार किया जा रहा था, इसकी भनक पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों तक को नहीं लगी।

 

पिछले एक-डेढ़ साल से मुंबई में एमडी-ड्रग का नशा परोसने वाले तस्करों के खिलाफ छापेमारी चल रही है। इसी छापेमारी में बाड़मेर के रेगिस्तान में सुनसान जगह पर खेत में ड्रग की फैक्ट्री होने के तार मिले। इसके बाद अब DRI (Directorate of Revenue Intelligence) ने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की है। फैक्ट्री को सीज किया है। एक युवक को हिरासत में लिया है, इसकी निशानदेही पर सांचौर में भी दबिश दी गई है।

 

पूछताछ में ड्रग बाड़मेर से लाना पता चल

 

गुजरात के सूरत में एमडी ड्रग को लेकर कार्रवाई के दौरान एक युवक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में ड्रग बाड़मेर से लाना बताया। इसके बाद अब टीम ने रेतीले धोरों के बीच एक झोपड़ी व कच्चे कमरे में नशे की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने ड्रग बनाने की मशीन, लिक्विड, केमिकल और अन्य सामान भी बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान रामसर थाना पुलिस भी साथ रही।

 

मेट्रो सिटी के महंगे नशे की लत रेगिस्तान तक पहुंची:

 

राजस्थान के जो तस्कर मुंबई से चोरी छिपे एमडी ड्रग खरीदकर लाते थे। उन्ही लोगों ने यहाँ फैक्ट्री खोलकर अब मुंबई और गुजरात को महंगा नशा सप्लाई करते हैं। वजह ये है कि गुजरात और महाराष्ट्र में ड्रग माफियाओं के खिलाफ सख्ती है। ऐसे में माफियाओं ने राजस्थान में अड्डा बना दिया है और यहां से ड्रग तैयार करने लगे हैं। राजस्थान के जालोर, जोधपुर, सिरोही में एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ी जा चुकी है। एमडी का नशा राजस्थान में युवाओं की नसों में तेजी से दौड़ने लगा है। हर जिले में इस नशे के हजारों लोग सेवन करने लगे है । इसी वजह से स्थानीय तस्करों ने बाड़मेर में ही एमडी नशा बनाने की फैक्ट्री डाल ली। यहाँ से ड्रग तैयार कर गुजरात और मुंबई तक सप्लाई किया जाता है।

 

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर