सिरोही। उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भीमाना के पास बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आबूरोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भीमाना के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों गंभीर घायल हो गए। वहां से गुजर रहे एक अन्य कार में सवार लोगों ने चारों घायलों को आबूरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चारों का इलाज जारी है। हादसे की सूचना पर रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टोल प्लाजा कर्मचारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार को सड़क के किनारे खड़ा करवाया। कार में सवाल सभी लोग उदयपुर जिले के निवासी है और गुजरात से उदयपुर के लिए जा रहे थे।