सिरोही। जिलेभर में डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पिंडवाड़ा पुलिस ने मालेरा तिराहे पर नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो कार सहित छह बोरियों में रखा 12.25 लाख रुपए कीमत का 81 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है।
एसपी अनिल कुमार के अनुसार पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर पन्नालाल और जीएसटी टीम को खबर लगी कि तस्कर एक कार में डोडा पोस्त लेकर पिंडवाड़ा की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर उदयपुर-पालनपुर फोर लाइन स्थित मालेरा तिराहे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान पंजाब नंबर की कार आती दिखाई दी, जिसे रोककर पूछताछ की। इस पर पुलिस को शक हुआ कि कार में सवार तीनों ही युवक संदिग्ध हैं। पुलिस वाले कुछ सोचते इससे पूर्व ही वे तीनों कार लेकर घटनास्थल से फरार हो गए।
पुलिस ने उनके पीछे आ रही पंजाब नंबर की कार को रोककर उसमें सवार दो युवकों और कार की तलाशी तो उसमें डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। पुलिस ने डोडा पोस्त सहित कार को जब्त कर उसमें सवार युवकों को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर फरार हुई कार का पीछा किया तो वाटेरा रास्ते के पास गाड़ी खराब होने पर तस्कर उसको छोड़कर वहां से फरार हो गए। इसी दौरान पीछे से पुलिस पहुंची और करीब डेढ़ किलोमीटर तक उनका पीछा कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एस्कॉर्ट कर रही कार भी जब्त कर लिया।
पिंडवाड़ा पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर निवासी शमी सिंह (50) पुत्र सोहन सिंह वाल्मीकि, चरणजीत सिंह (40) पुत्र दारा सिंह वाल्मीकि, गुरमीत सिंह (30) पुत्र दारा सिंह वाल्मीकि, पिंडर सिंह (24) पुत्र कुलवंत सिंह सोनार और रमनदीप सिंह (32) पुत्र प्रकाश सिंह जाट सिख को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच एसपी के निर्देश पर स्वरूपगंज थाना अधिकारी को सौंपी गई है।