अजमेर। क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर युवती का मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दी है।
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार- नया गांव कोटा हाल शॉपिंग सेंटर शास्त्री नगर निवासी सुधा खींची ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि वह शास्त्री नगर गार्डन के सामने से जा रही थी। तभी एक बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीनकर भाग गया।
पीड़िता ने बताया- उसने चिल्लाया और पीछा भी किया लेकिन आरोपी भाग निकला। पीड़ित युवती की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के निर्देश पर मामले की जांच ASI कुंभाराम को दी गई है। पुलिस के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही हैं।