Explore

Search

July 8, 2025 5:29 am


पायलट बोले- सरकार में बिखराव, अलग-अलग सत्ता केंद्र बने : संगठन कुछ बोलता है,सरकार कुछ; इच्छाशक्ति हो तो RPSC को भंग किया जा सकता है

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। कांग्रेस महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा- सरकार में सत्ता के अलग-अलग केंद्र बन गए हैं। किसी को मालूम नहीं है कि मंत्री कैबिनेट में है या नहीं। संगठन कुछ बोलता है और सरकार कुछ बोलती है। सरकार में तीन लोग कुछ अलग बोलते हैं।

पायलट ने कहा- ये बिखराव बहुत जल्दी हो गया। आमतौर पर तीन-चार साल बाद ये खिंचाव होता है सरकारों के अंदर। लेकिन यहां मैं देख रहा हूं कि बहुत शुरुआत में ही अलग-अलग सत्ता के केंद्र बन गए हैं। उसका नुकसान लोगों को होता है। पायलट ने जोधपुर में मीडिया के सवालों के जवाब में ये बात कही।

पायलट बोले- आरपीएससी भंग करने की बात पर हर कोई किनारा कर रहा

आरपीएससी भंग करने की पायलट की मांग पर किरोड़ीलाल मीणा के बयान पर उन्होंने कहा- अगर सरकार की इच्छाशक्ति हो तो भंग किया जा सकता है। चुनाव से पहले तो बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे, लेकिन जब आरपीएससी भंग करने की बात आती है तो हर कोई किनारा कर रहा है। आरपीएससी पर लोगों का अब विश्वास नहीं रहा। फोन टैपिंग मामले में पायलट ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के बारे मे सरकार जाने वही बता सकती है।

वन स्टेट-वन इलेक्शन पर पायलट ने कहा- चुनाव एक साथ कैसे संभव हो सकता है। भाजपा जब भी आती है कोई ना कोई शिगूफा छोड़ देती है। उन्होंने कहा- सरकार कौन चला रहा है,कुछ समझ नहीं आ रहा है। कभी कोई नेता कुछ कह जाता है तो कभी कोई। सरकार में आपसी तालमेल नहीं है। इस वजह से बेतुके बयान सामने आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ठप पड़ा है। जिन कामों के ​हम टेंडर देकर गए थे, उनका काम भी ये नहीं करवा पा रहे हैं।

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पायलट ने कहा- प्रदेश के हालातों पर जनता परेशान हो रही है। कानून व्यवस्था बिगड़ रही है और सरकार का कोई इसका वास्ता तक नहीं। प्रत्येक जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, लेकिन कानून का शिकंजा कसने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करती है।

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर बढ़ते दबाव से पायलट ने किनारा करते हुए कहा- ममता सरकार को कांग्रेस का साथ नहीं है। दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर सरकार को कठोर कानून बनना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पायलट ने कहा- हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी। भाजपा की नीतियों से जनता ऊब चुकी है,जनता अब कांग्रेस को बहुमत देगी।

आपके समाज के हि​त के खिलाफ कोई साजिश रचेगा तो मैं आपकी सुरक्षा के लिए खड़ा रहूंगा

दरअसल, पायलट शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे थे। यहां से खेजड़ली में आयोजित विश्नोई समाज के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पायलट ने विश्नोई समाज के लोगों से कहा- समाज के विरूद्ध और हित में ऐसे षड्यंत्र और साजिश भी रची जाती है, उससे हमें सावधान रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा- मैं आपसे आग्रह करूंगा हम सभी पढ़ाई, शिक्षा और संस्कारों पर ध्यान दें। नई पीढ़ी हमारी बातों को नहीं सुनेगी, हमारे कर्मों को देखेगी। हम कहें कुछ और, करे कुछ और..इससे ये होने वाला नहीं है। हमें अपनी करनी और जीवनशैली से नौजवानों की पी​ढ़ी काे प्रभावित करना है।

पायलट ने कहा- जब समय बदलता है तो इंसान को बदलना पड़ता है, लेकिन कुछ ऐसी समाज की यादें और कुछ ऐसे संस्कार हमारे अंदर हैं जो नई पीढ़ी को देने हैं। हमारी नई पीढ़ी को​ शिक्षा स्कूलों और कॉलेज में बहुत मिलती है, आजकल मोबाइल फोन आ गया। बहुत सारी जानकारी भी मिल जाएगी, लेकिन जो त्याग, तपस्या, समर्पण, बलिदान जो समाज का रहा, उस पर हम सभी को फक्र रहता है। अपने घरवालों, अपनी मातृभूमि के लिए बहुत से लोग शहादत देने को तैयार रहते हैं, लेकिन पर्यावरण के लिए जंगल, जानवर के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर कोई चला है तो विश्नोई समाज चला है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा- समाज के विरूद्ध और हित में ऐसे षड्यंत्र और साजिश भी रची जाती है, उससे हमें सावधान रहना पड़ेगा। पायलट ने कहा- मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस कुर्बानी, इस काश्तकार, इस मेहनत करने वाले समाज को…यदि आपके समाज के हित के खिलाफ कोई साजिश रचेगा या कोई आंख उठाकर देखेगा तो मैं आपके लिए, आपकी सुरक्षा के लिए खड़ा रहूंगा।

मुस्कराते रहो…मोटे-मोट गहने पहनो

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- प्राचीन काल में हम सभी एक ही गंगोत्री से निकले है। 36 कौम अमन-चैन से रहती आई है। जोधपुर से लेकर गंगानगर तक, दिल्ली से लेकर मुंबई तक आपके समाज के बहनों और भाइयों ने मेहनत करके नाम कमाया है। मुझे खुशी होती है, सरकारी नौकरी, बड़े-बड़े पदों पर समाज के बच्चे बैठते हैं।

पायलट ने कहा- हमारी माता-बहनें लाल कपड़ों में, इतने सारे गहने मैंने पहले कभी देखे नहीं। मैं सोच रहा था, मैंने कहा- ये शौक समाज को है। हर उम्र की बहन हमारी, छोटी बच्चियां, बड़ी माता-बहनें हों, इतने शौक से सज-धज कर, मोटे-मोटे गहने गले-हाथ में डालकर आज देखकर मुझे इतनी प्रसन्नता हुई। सफेद कपड़ों में हमारे भाई और साथी आए हैं। एक प्रेम का भाव निकलकर जाता है। भाषण के अंत में पायलट ने कहा- मुस्कराते रहो…मोटे-मोटे गहने पहनो।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर