Explore

Search

July 8, 2025 8:01 pm


प्रोपर्टी विवाद में दो बुजुर्ग महिलाओं का किडनेप : पुलिस ने पीछा किया तो उतार गए; आरोप-मारपीट कर रिवॉल्वर तानी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। प्रोपर्टी विवाद को दो बुजुर्ग महिलाओं को किडनेप कर ले जाने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने पीछा किया तो दोनों को जयपुर रोड पर उतार कर आरोपी फरार हो गए। दोनों को आरोपियों ने कार से घर से किडनेप किया और पीड़िताओं का आरोप है कि आरोपियों के पास रिवॉल्वर थी। वे बार बार कोर्ट में चल रहे केस में राजीनामे का दबाव बना रहे थे। आरोपियों ने मारपीट भी की।

पुलिस के पास सूचना पहुंची तो क्रिश्चयनगंज, सिविल लाइन व कोतवाली थाना पुलिस एक्टिव हुई और कायड़ चौराहे पर नाकेबंदी कर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है।

पीड़िताओं ने बताई पूरी घटना…

  • एनएसीसी ऑफिस के सामने रहने वाली 72 साल की डॉ. रमारानी जैन ने बताया कि सुबह सात बजे उठी थी और ब्रुश कर मोबाइल को चार्ज पर लगाया। बाद में गली का गेट खोला तो बाहर एक काले रंग की गाड़ी खड़ी थी। तीन चार जने आए और उसे घसीटकर गाड़ी में डाल दिया। बाद में जब वह चिल्लाई तो बहन कुमकुम जैन भी आ गई। दोनों को कार में डाल दिया। बाद में एमडीएस चौराहे के पास उतार कर चले गए। जैन ने बताया कि जब आरोपी अब्दुल आदिल शेख व अन्य घर में घुसे तो बार बार राजीनामे की कह रहे थे। आरोपियों ने मकान के कागज गलत बनवा लिए और इनका कोर्ट केस भी चल रहा है।
  • रिटायर्ड प्रिंसिपल कुमकुम जैन ने बताया कि आदिल शेख नाम का आदमी है और आए दिन धमकी देता है। हमारी प्रोपर्टी हड़पने का प्रयास कर रहा है। आज सुबह सोकर उठे तो बहन के पास पहुंच गए और घसीटकर गाड़ी कर डाला। देखने आई तो कार में लेकर चले गए। पुलिस पीछा कर रही थी तो यूनिवर्सिटी के पास उतार कर चले गए। गाड़ी में कैंची पहले से थी और रिवॉल्वर ले रखी थी। बार बार धमकी दे रहा था। राजीनामे के लिए दबाव बना रहा था। मारपीट भी की और हाथ पैरों में चोटे आई।

घर में तैनात किया पुलिस जवाब

घटना के बाद महिलाएं डरी हुई है और ऐसे में पुलिस ने घर पर पुलिस का जवान तैनात किया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत मेंले कर कार को जब्त कर लिया है और वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर