Explore

Search

July 15, 2025 11:31 am


अचानक बैठे-बैठे गिरा टोलकर्मी हुई मौत : बैचेनी होने पर केबिन से बाहर निकलकर घूम रहा था, नाइट ड्यूटी पर तैनात था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा बैठे-बैठे टोलकर्मी अचानक से गिर गया और उसकी मौत हो गई। टोलकर्मी की मौत साइलेंट हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है। मामला भीलवाड़ा के मांडलगढ़ टोल प्लाजा पर शनिवार अलसुबह का है। इसका सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें टोलकर्मी गिरते हुए नजर आ रहा है।

हेड कॉन्स्टेबल रघुवीर ने बताया- काछोला निवासी लालाराम (57) मांडलगढ़ के गोपालपुरा टोल प्लाजा पर शुक्रवार को नाइट ड्यूटी पर तैनात था। शनिवार सुबह 5 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। बेचैनी हुई तो वह केबिन से बाहर आया और सड़क पर टहलने लगा।

घूमने के बाद वह एक बैठ गया। अचानक बैठे-बैठे वह गिर गया। टोलकर्मी उसे मांडलगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण सामने आ सकेंगे। संभवत: साइलेंट अटैक से मौत होने की आशंका है।

साल में एक बार बॉडी चेकअप जरूरी

ईएसआई हॉस्पिटल, भीलवाड़ा के डॉ. शांतनु टाक ने बताया कि ऑक्सीजन से युक्त खून जब दिल की मांसपेशियां तक नहीं पहुंचता तो वे मरने लगती, इसके कारण ही हार्ट अटैक आता है। हालांकि 40 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को साल में एक बार बॉडी चेकअप जरूर करवाना चाहिए, जिससे प्रारंभिक अवस्था में ही ऐसी बीमारी पकड़ में आ जाती है। विशेष तौर पर इस उम्र के लोगों को खान-पान को लेकर सतर्क रहने की जरूरत रहती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर