भीलवाडा /सांगानेर। कस्बे में 2 दिन पहले गणपति पंडाल पर पत्थर बाजी के विरोध में आज बारावफात के मौके पर हिंदू समाज के लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर गांव से बाहर काली मंदिर चले गए
वही सांगानेर में बंद बाजार और सन्नाटे के बीच बारा वफात का जुलूस निकाला गया है। जुलूस के रास्ते विवादित स्थान से वहां नहीं ले जाने दिए गए। वह हिंदू समाज के लोगों के घरों के बाद काली पट्टियां लगी हुई नजर आई है।
उपनगर सांगानेर में दो दिन पहले गणेश पंडाल पर कुछ लोगों ने पथराव किया जिससे माहौल गर्मा गया बीती रात को भी सकल हिंदू समाज के लोगों ने कार्यवाही और कुछ मांगों को लेकर पुलिस चौकी का घेरा किया,
देर रात तक कोई समझौता नहीं हो पाया और सकल हिंदू समाज ने फैसला किया कि वह दूसरे पक्ष के त्यौहार को नहीं देखेंगे इसी के चलते आज सुबह काली मंगरी चले गए, जहां वह भजन कीर्तन कर रहे हैं और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है।