Explore

Search

July 6, 2025 9:39 am


जोधपुर में आमने-सामने भिड़ी 2 स्कॉर्पियो, 12 घायल : ऊंट को बचाने के प्रयास में टकराई दोनों SUV, MDM अस्पताल रेफर किया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो आपस में टकराने से 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

हादसे में भंवर सिंह (65) पुत्र रानसिंह राजपुरोहित निवासी चावंडा, रावल सिंह (35) पुत्र गोप सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह (60) पुत्र हनुमान सिंह, चंपालाल (62) पुत्र हनुमान सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह (60) निवासी चावंडा व दूसरी स्कॉर्पियो में सवार प्रकाश (30) पुत्र नरसिंह राम पटेल निवासी रूपावास पाली, राकेश (25) पुत्र वोराराम पटेल निवासी हेमावास, देवीलाल (28) पुत्र भेराराम पटेल, सुरेश (20) पुत्र बाबूलाल घांची निवासी रूपावास, हेमंत पुत्र नारायण राम चौधरी (22) निवासी रूपावास, निर्मल (19) पुत्र ओमाराम पटेल व ओमाराम (27) घायल हो गए।

      घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, हादसा आज दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। हाईवे पर अचानक से एक ऊंट सामने आ गया जिसे बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो सामने से आ रही स्कार्पियो से टकरा गई। इसके चलते करीब 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों से नजदीक के देचू अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर 10 गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया।

स्कॉर्पियो में सवार एक पक्ष के लोग चामुंडा से फलोदी की तरफ जा रहे थे वहीं दूसरी स्कॉर्पियो में सवार लोग रामदेवरा से पाली की तरफ जा रहे थे। अचानक सड़क पर ऊंट आने की वजह से गाड़ियां अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। सूचना मिलने के बाद देचू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर