जहाजपुर में दो दिनों पूर्व जलझूलनी ग्यारस पर भगवान के बेवाण पर हुई पत्थरबाजी की घटना के विरोध में बिजौलिया कस्बा रहा सम्पूर्ण बंद, सर्व हिंदू समाज ने रैली निकालकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
बिजौलिया (बलवंत जैन) भीलवाडा के जहाजपुर में दो दिनों पूर्व जलझूलनी ग्यारस पर भगवान के बेवाण पर हुई पत्थरबाजी की घटना के विरोध सर्व हिंदू समाज ने सम्पूर्ण कस्बा बंद रख विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदू समाज ने पंचायत चोक पर इकट्ठे होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस सहित हिन्दू संगठनों के आह्वान पर सुबह से ही बाजार बंद रखे गए। हाथों में केसरिया झंडियां लिए सैकड़ों युवक हिन्दू एकता का नारा लगाते हुए रैली के रूप में तहसीलदार कार्यालय पंहुचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई। विरोधस्वरूप बरावफात के जुलूस को हिन्दू मंदिरों के सामने से नहीं गुजरने देने की चेतावनी भी दी गई है।
हिंदू समाज की ओर से दिए ज्ञापन में लिखा है कि राजस्थान में कट्टरपंथी मौलानाओं के संरक्षण में जेहादियों द्वारा हिन्दू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाकर दंगे भड़काने के प्रयास किये जा रहे हैं। दो दिन पहले शनिवार को भीलवाड़ा के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर किले से आ रहे पीतांबर राय महाराज के बेवाण पर मस्जिद से पत्थरबाजी की गईl जिसमें पांच महिलाएं सहित कुछ युवकों और क्षेत्रीय विधायक को चोट आयी है। इसी दिन भीलवाडा के उपनगर सांगानेर व बांसवाड़ा में गणेश पांडालों में पत्थरबाजी करके हमला किया गया। भीलवाड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गाय की पूंछ काटकर मंदिर में फैकने,उदयपुर में षड्यंत्रपूर्वक नाबालिग के माध्यम से देवराज की हत्या, झालावाड जिले के बकानी में मुस्लिमों द्वारा हिन्दू दलित परिवार के घर में घुसकर महिलाओं पर जानलेवा हमला करना, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन कोटा जिले के रामगंजमंडी में शिवलिंग तोडना, स्वतंत्रता दिवस के दिन कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के मंदिर परिसर में मांस से सने बर्तनों को धोने से मना करने पर पुजारी पर जानलेवा हमला करके प्राचीन मंदिर श्रीनाथजी की चरणचौकी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देना, बारा नगर के डोल मेला मैदान में स्थित कोयला खिड़की को हरे रंग से पुताई करने, बारां में एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष द्वारा हिन्दू संत व महिलाओं का अपमान किया गया मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई। इन सभी प्रदेश में हो रही संवेदनशील घटनाओं से हिन्दू समाज की भावनाए आहत हुई है।
ज्ञापन में बताया कि जहाजपुर में मस्जिद और मदरसे के मौलवी, सदर ने अपने परिवार और जेहादियों को साथ लेकर मस्जिद से पत्थरबाजी की है। इन सभी को गिरफ्तार किया जाए। अवैध रूप से बनाई मस्जिद को ध्वस्त किया जाए। अन्यथा बारावफात के जुलूस को हिन्दू धार्मिक स्थलों के सामने से नहीं निकलने दिया जाएगा। इस दौरान सेकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इनका कहना
तहसीलदार इमरान खान का कहना है कि कस्बे में शांति सद्भावना बनाए रखने के लिए लिए दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही हैl कस्बेवासियों द्वारा दिये गए ज्ञापन और स्थिति के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया हैl फिलहाल बातचीत का दौरा जारी हैlएसएचओ लोकपाल सिंह का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे के मुख्य चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई हैl स्थिति नियंत्रण में हैl फिलहाल दोनों पक्षों से कस्बे में शांति सद्भावना बनाए रखने की अपील की जा रही हैl
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan