चोरित 02 मोबाईल हैण्डसेट बरामद
बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व दशरथसिंह आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरवीजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोबाईल चोरी के प्रकरण में मुलजिम रमेश व धर्माराम को गिरफ्तार कर चोरित 2 मोबाईल हैण्डसेट बरामद करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 04.05.2024 को प्रार्थी राजुराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी केरलीपुरा द्वारा लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 03.05.2024 को रात्रि में 12-1 बजे के बीच में मेरे कमरे में सो रहा था तभी किसी व्यक्ति ने मेरे कमरे में अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर मेरे तकिये के नीचे रखे 02 मोबाईल वगैरा चोरी कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व अज्ञात मुलजिमान की तलाश पतारसी शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिस आरोपीगण की दस्तयाबी करने बाबत् पुलिस टीम का गठन किया जाकर प्रकरण
अनवान में अज्ञात मुलजिमों की तलाश पतारसी शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से रमेश पुत्र शंकर जाति भील उम्र 22 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड पीएस जसोल जिला बालोतरा व धर्माराम पुत्र मांगीलाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी सांभरा पीएस पचपदरा जिला बालोतरा को चिन्हित कर पूछताछ की गई। उक्त दोनों मुलजिमान द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर संवैधानिक अधिकारों से अवगत करवाते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, मुलजिमान की निशांदेही से चोरित 02 मोबाईल हैण्डसेट बरामद किए गए। प्रकरण में अनुसंधान जारी है