उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को त्रिपुरा में कहा कि ‘सिर्फ मुरली से काम नहीं चलेगा बल्कि सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी जरूरी है’. अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, ‘पाकिस्तान एक नासूर है और जब तक इसका ऑपरेशन नहीं होगा, तब तक इस कैंसर की समस्या का समाधान नहीं होने वाला है.’
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जब भगवान श्रीकृष्ण की स्मृति हमारे सामने आती है तो भगवान श्रीकृष्ण के एक हाथ में मुरली है तो दूसरे हाथ में सुदर्शन भी तो है. केवल मुरली से काम नहीं चलेगा बल्कि सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी आवश्यक है.’ उन्होंने कहा, ‘सुदर्शन जब आपके सामने होगा तो फिर किसी श्री श्री शांतिकाली महाराज को अपना बलिदान नहीं देना होगा
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan