अमेरिका और चीन को पीछे छोड़कर तुर्की दुनिया का सबसे बड़ा हमलावर ड्रोन सप्लायर बन गया है।
पूरी दुनिया में हमलावर ड्रोन्स की जितनी भी बिक्री होती है, उसका 65 फीसदी हिस्सा तुर्की बेच रहा है।
चीन 26 फीसदी और अमेरिका के हिस्से में ये कारोबार सिर्फ 8 फीसदी ही बचा है। यह खुलासा अमेरिका संस्था सेंटर फॉर न्यू अमेरिका सिक्योरिटी ने किया है।
पिछले तीन दशक में तुर्की हमलावर ड्रोन यानी यूसीएवी को बेंचन वाला बेताज बादशाह बन चुका है।
मार्केट पर इसका सबसे ज्यादा कब्जा है। 1995 से 2023 के बीच तुर्की ने अपनी ड्रोन तकनीक और बिक्री में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की है। इसमें आत्मघाती ड्रोन्स यानी कामीकेज भी शामिल हैं।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan