Explore

Search

April 18, 2025 3:18 am


श्री बजरंग अखाड़ा ने शौर्य प्रदर्शन कर मेले मे चढ़ाया झंडा 

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्री बजरंग अखाड़ा ने शौर्य प्रदर्शन कर मेले मे चढ़ाया झंडा 

 

बिजयनगर ब्यावर। विजयनगर में वालाजी के मेले में वर्षों से हनुमान व्यायाम शाला बजरंग अखाड़ा राजनगर द्वारा झंडा चढ़ाने की रस्म आस्था के साथ पूरी की गई। सोमवार को झंडे का जुलूस हनुमान व्यायाम शाला बजरंग अखाड़ा राजनगर से प्रारंभ हुआ जो रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन, हाइकिंग मार्केट, विवेकानंद सर्किल पहुंचा जहां कुछ समय के लिए जुलूस के ठहराव के दौरान अखाड़े के पहलवानों ने शक्ति शौर्य प्रदर्शन किया। वहीं जलूस में वड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारों की गूंज के साथ उत्साहवर्धन किया। यहां से जुलूस पीपली चौराहा, कृषि मंडी चौराहा होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचा जहां परंपरागत रूप से झंडा चढ़ा कर रस्म पूरी की गई। जुलूस के दे दौरान शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इससे पूर्व अखाड़ा जुलूस के शुभारंभ के दौरान भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा, गुलावपुरा के पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर धनराज कावड़िया पार्षद सहित अन्य मौजूद रहे। जुलूस के दौरान अखाड़े पहलवान एवं वालक-वालिकाओं ने अ ठे करतव दिखाते हुए शौर्य प्रदर्शन किया। हनुमान व्यायाम शाला के गोपाल साहू व पार्षद भरतलाल शर्मा विक्रम सिंह उपाध्यक्ष प्रीतम बडौला अरुण जोशी सहित अन्य जलूस का मोर्चा संभाले रहे। उधर जुलूस मार्ग पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत तहसीलदार शिल्पा चौधरी नायब तहसीलदार राम नरेश शर्मा मसूदा वृताधिकारी सज्जन सिंह थानाधिकारी राजमल कुमावत व पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर