जयपुर। जयसिंहपुरा थाना इलाके में आज सुबह एक युवक का खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर जयसिंहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। खेत में सिर कुचल कर हत्या होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
शव की पहचान नहीं हो पाई
जयसिंहपुरा थाने के एसआई नरेन्द्र ने बताया कि सुबह करीब साढे 6 बजे ग्रामीणों से खेत में एक युवक का शव पड़े होनी की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर एक पत्थर से सिर कुचले हुए युवक का शव मिला। जिस पर सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की फोटो को इलाके में सर्कुलेट कराई गई है। मृतक की उम्र करीब 32 से 35 साल लग रही है।
एफएसएल से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या 5 से 7 घंटे पहले की गई है, सिर से खून का रिसाव ताजा है। मौके को पुलिस से एक बड़ा पत्थर मिला है जिस में खून लगा हुआ है। सम्भवत पत्थर से मृतक का सिर कुचला गया हो। पुलिस ने आसपास के थानों में मृतक की फोटो सर्कुलेट कर दी है। वहीं बॉडी को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया हैं। शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
क्राइम सीन लकड़ा की ढाणी, चावंड का मंड के पास खाली जमीन है जहां पर पहुंचने के कई रास्ते हैं हर रास्ते पर पुलिस टीम को भेज कर आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं। सम्भवत रात को बदमाश किसी वाहन से यहां पर आए और यहां पर मृतक की हत्या कर फरार हो गए हो। वहीं इलाके में रहने वाले अन्य लोगो से भी देर रात को यहां पर हुए मूवमेंट को लेकर पूछताछ की जा रही है।