अलवर। बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के बांबोली मोड के पास सोमवार शाम करीब साढ़े 6 बजे बाइक और पिकअप की भिड़ंत में बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। वहीं महिला की मौत हो गई।
बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के ASI महावीर प्रसाद ने बताया कि रामगढ़ के कुंजा चौक निवासी डालचंद अपनी पत्नी पिंकी के साथ ससुराल खेड़ला मालाखेड़ा ससुर की तिए की बैठक में जा रहे थे। रास्ते में बांबोली मोड पर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे डालचंद गंभीर घायल हो गया। वहीं पत्नी पिंकी प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। पिंकी के पिता की 14 सितंबर को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके तिए की बैठक में दोनों पति पत्नी जा रही थे।मृतिका पिंकी की शादी डालचंद के साथ 2017 में हुई थी। मृतका के 3 बच्चे हैं।