अजमेर। आदर्शनगर माधव द्वार के निकट एक सूने मकान में एक बदमाश एक ही दिन में 2 बार चोरी की नीयत से घुस गया। लेकिन उसकी किस्मत दोनों बार खराब रही कि उसे पब्लिक ने दबोच लिया और पिटाई कर सबक सिखाकर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। दोनों बार लोगों ने बदमाश को दबोच लिया और पिटाई कर सबक सिखाकर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
लोगों का आरोप है कि पुलिस ने हाथ आए चोर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अगर सुबह पहली बार ही उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाती तो वह देर शाम को अंधेरा होने पर फिर से उसी मकान में चोरी की हिमाकत नहीं करता। फिलहाल आरोपी को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार वारदात माधव द्वार के निकट आदर्शनगर निवासी नरेन्द्र नाथ मेहरा के मकान में हुई है। वह रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी हैं। उनका मकान करीब 2 वर्ष से सूना पड़ा हुआ है। मेहरा वर्तमान में परिवहन नगर में परिवार सहित निवास करते हैं। ऐसे में सोमवार को सुबह एक चोर उक्त मकान में खिड़की-दरवाजा तोड़कर घुस गया। लेकिन उनके किसी पड़ोसी को आभास हो गया तो उसने हल्ला मचा दिया। जिस पर क्षेत्रवासियों ने एकत्र होकर आरोपित को दबोच कर सबक सिखा दिया। साथ ही मेहरा परिवार व आदर्शनगर थाना पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस आरोपित को थाने ले गई। वह कुछ नशे में भी लग रहा था। वहां पर उसे मिर्गी का दौरा भी पड़ गया था। पुलिस ने उसका अस्पताल में उपचार कराया और उसके खिलाफ शिकायत के अभाव में उसे छोड़ दिया था।
दोबारा चोरी करने पहुंच गया
आरोपी देर शाम करीब 7 से 7.30 बजे के बीच फिर से उसी मकान में चोरी करने पहुंच गया। वह मकान की दीवार के सहारे चढ़कर छत पर पहुंच गया। और इस बीच पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो उसमें उनके पड़ोस के सूने मकान की छत पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति नजर आ गया। महिला ने तुरंत सभी को जानकारी दे दी।
मकान की छत पर चोर होने की सूचना पर क्षेत्र में हल्ला मच गया। इससे बदमाश घबरा गया। वह पानी की टंकी में छिप गया। जिसे फिर से लोगों ने दबोच लिया और उसकी फिर से जमकर पिटाई कर दी। उसे सबक सिखाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
अस्पताल में भर्ती कराया
थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि आरोपी के नशे में होने एवं घायल अवस्था में होने के कारण उसे पुलिस दल ने तुरंत जेएलएन अस्पताल में पहुंचा दिया। जहां आपातकालीन विभाग में उसे भर्ती कर लिया गया है। उसका उपचार जारी है। मामले में मकान मालिक न आस पड़ोसी किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। अगर कोई मामले में रिपोर्ट देगा तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।