Explore

Search

July 5, 2025 5:51 pm


सुविधाओं के अभाव में केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड बिजोलिया, उपखंड अधिकारी के निर्देश के बाद भी शुरू नहीं हुई टिकट वितरण सुविधा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजोलिया (बलवंत जैन)। केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड रोडवेज डिपो के प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के अभाव में पिछले कई सालों से टिकट वितरण की सुविधाओं के अभाव में सुना पड़ा हुआ है। टिकट सेवाएं बंद होने से यह बस स्टैंड धीरे-धीरे मात्र नाम के बस स्टैंड में निर्जर अवस्था में तब्दील हो रहा है। हालांकि यहां पर यात्रियों का आवागमन लगा रहता है। साथ ही कोटा भीलवाड़ा जयपुर बूंदी सहित अन्य रूट के लिए के लिए बसों का आवागमन भी सुचारू रूप से होता है। किंतु विगत कई सालों से टिकट विंडो पर टिकट वितरण की सेवाएं बंद पड़ी हुई है।
टिकट विंडो पर टिकट नहीं मिलने से यह केंद्रीय बस स्टैंड एकदम अपनी पहचान खोता जा रहा है। सालों पहले इस बस स्टैंड पर टिकट देने वाला हर समय तैयार मिलता था। किंतु विगत कई सालों से यहां पर टिकट वितरण करने वाला उपलब्ध नहीं है। उक्त टिकट विंडो के मुद्दे को शांति समिति की बैठक में आज के 6 महापूर्व उपखंड अधिकारी अजीत सिंह के समक्ष सभी सीएलजी सदस्यों की उपस्तिथि में सीएलजी सदस्य शक्ति नारायण शर्मा के द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया था। और एसडीएम के द्वारा तुरंत प्रभाव से फोन पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इस विंडो को शुरू करवाने की पहल भी की गई। किंतु एसडीएम के निर्देश के बाद भी अभी तक अधिकारियों ने इस टिकट विंडो को चालू करने की सुध नहीं ली। और इस प्रकार की अनदेखी के कारण यह बस स्टैंड बिना टिकट विंडो के वितरण करने वाले के अभाव में वीरान पड़ा हुआ है।
रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि अगर रोडवेज बस स्टैंड से टिकट विंडो शुरू हो जाए तो यात्रियों को बस में परेशान नहीं होना पड़ेगा। उक्त विषय को लेकर संवाददाता के द्वारा उपखंड अधिकारी अजीत सिंह से पूछ गया जिसमे उन्होंने बताया कि इस विषय पर जल्द ही मैं संबंधित अधिकारियों से फीडबैक दोबारा लूंगा और इस समस्या का समाधान की किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर