Explore

Search

July 8, 2025 2:43 am


सीएम बोले-हमारे मंत्री गांव-ढाणी में, आपके जैसे होटलों में नहीं:आपने तो मौज मारी थी, संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेगी सरकार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चित्तौड़गढ़ सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस सरकार में हुई बाड़ेबंदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा- कुछ नेता हैं, जिनको समय मिला, तब तो वे होटलों में बंद रहे। अब वे हमसे कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी और मंत्री जी भ्रमण कर रहे हैं।
चित्तौड़गढ़ में सभा में सीएम ने कांग्रेस की ओर से उनके विदेश दौरे को लेकर की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा- आपने तो होटलों में मौज मारी थी। हमारे मंत्री एक-एक ढाणी, गांव और पूरे राज्य में जा रहे हैं।
सीएम ने कहा- हमारा एक मंत्री किसी जिले में है तो दूसरा मंत्री किसी और जिले में जा रहा है। आपकी तरह होटलों में नहीं है। आप जो ट्वीट करके कह रहे हैं तो अपने समय के ट्वीट भी देख लेना। आपने कितने ट्वीट किए हैं। चुनाव से पहले हमारा एक-एक कार्यकर्ता जनता के पास गया था। राजस्थान की जनता के पास संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादा किया था, उस पर विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार एक-एक वादे को पूरा करेगी।
पौधों का हुआ अभिषेक
गुरुवार को चितौड़गढ़ दौरे पर रहे सीएम ने नरबदिया स्थित अनगढ़ बावजी के दर्शन किए। उन्होंने यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत करते हुए पौधारोपण किया। इससे पहले सभा स्थल पर ही 1008 जोड़ों ने पीपल, बड़, नीम, अर्जुन, शमी जैसे पौधों की पूजा अर्चना करते हुए अभिषेक किया।
मेवाड़ के लोगों का स्वाभिमान और शौर्य पूरे देश में
सभा में सीएम ने कहा- मेवाड़ के लोगों का स्वाभिमान और शौर्य सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, पूरे देश-दुनिया में है। इस माटी में जन्म लेने वाले हर नर, हर नारी की अपनी अलग पहचान है। जिन्होंने अपनी आन, बान, शान के लिए जान की परवाह नहीं की।
भजनलाल शर्मा ने कहा- पेड़ लगाना पुण्य का काम है। कई पेड़ तो बहुत लंबे समय तक रहते हैं। अगर एक पीढ़ी ने पेड़ लगाया है तो न जाने कितनी पीढ़ियां उसका आनंद लेंगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर